: खाटु धाम के लिए पैदल निकले श्याम भक्तों का जोरदार स्वागत

चांडिल : प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार, कहा-स्वच्छ भारत अभियान का नाम बदले सरकार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने हुंकार भरी. चांडिल डाक बंगला में आयोजित बैठक में प्रदूषण के खिलाफ सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ के चांडिल ईकाई की ओर से आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नाम बदल दें. अभियान का यह नाम क्षेत्र के लिए उपयुक्त नहीं है. चांडिल अनुमंडल के पेड़ों के पत्ते हरे नहीं बल्कि काले पड़ गए है. स्पंज आयरण कंपनियों के साथ सड़कों पर चांडिल स्टेशन के यार्ड से कोयला लेकर चलने वाले वाहन प्रदूषण फैला रहे हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-strong-welcome-to-shyam-devotees-who-set-out-on-foot-for-khatu-dham/">चांडिल
: खाटु धाम के लिए पैदल निकले श्याम भक्तों का जोरदार स्वागत
: खाटु धाम के लिए पैदल निकले श्याम भक्तों का जोरदार स्वागत